Breaking NewsUttarakhand

किंग नहीं तो किंग मेकर जरूर बनेंगे: डॉ. वीसी चौहान

देहरादून। उत्तराखंड में वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी को लेकर राजनीतिक दलों ने राज्य में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के भीतर सक्रिय भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की यदि बात करें तो इन दोनों के वजूद को उत्तराखंड के भीतर नकारा नहीं जा सकता, किन्तु इस बार तस्वीर कुछ अलग हो सकती है। यदि राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार छोटे दल तेजी से राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं जबकि विधानसभा चुनाव में अभी लगभग डेढ़ वर्ष का समय है। इन दलों में उत्तराखंड क्रांति दल एवँ आम आदमी पार्टी प्रमुख हैं।

वहीं इनसे हटकर यदि बात की जाए तो हाल ही में एक क्षेत्रीय दल तेजी से उभरकर सामने आया है, जिसका यूपी और उत्तराखंड की सियासत में युद्धस्तर पर विस्तार किया जा रहा है। इस राजनीतिक दल का नाम है “इंडियन पब्लिक पार्टी”, जिसका गठन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीसी चौहान के द्वारा किया गया है। पेशे से शिक्षक रह चुके डॉ. चौहान अपने मजबूत इरादों के साथ सियासत की जमीं पर उतरे हैं। राजनीतिक एवँ सामाजिक मुद्दों की बेहतर जानकारी रखने वाले डॉ. चौहान का मानना है कि उनका दल उत्तराखंड को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा और प्रदेश की राजनीति में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. चौहान का मानना है कि वे उत्तराखंड की सियासत में ‘किंग नहीं तो किंग मेकर जरूर बनेंगे।’

इसी के चलते, आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिपेक्ष में “इंडियन पब्लिक पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीसी चौहान ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं संगम विहार, नई दिल्ली से वर्तमान विधायक दिनेश मोहनिया एवं उत्तराखंड आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संभावनाओ की तलाश की गई।

इस हेतु डॉ. वी सी चौहान ने कहा कि निकट भविष्य में “इंडियन पब्लिक पार्टी” द्वारा अपने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनकर उनके प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा एवँ इस बात के लिए पूर्ण भरोसा दिलाया कि आगामी ‘उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022’ में हम किंग नहीं तो किंग मेकर जरूर बनेंगे।

इस दौरान यह मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण, उत्साहजनक माहौल में हुई। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी चुनाव प्रभारी दिनेश मोहनिया ने “इंडियन पब्लिक पार्टी” द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवं कहा यह पूरा प्रदेश आप जैसे लोगों को ही चलना है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भी अपनी सहमति व्यक्त की एवँ सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ. वीसी चौहान के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकांत तोमर भी मौजूद रहे।

बहरहाल “इंडियन पब्लिक पार्टी” ने उत्तराखंड में अपने लिए सियासी ज़मी तलाशते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। वहीं डॉ. वीसी चौहान के नेतृत्व में इन दिनों भारी संख्या में युवा और बुजुर्ग “इंडियन पब्लिक पार्टी” का दामन थाम रहे हैं। इनमें महिला एवं पुरुष दोनों की ही भागीदारी देखने को मिल रही है। “इंडियन पब्लिक पार्टी” के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय तौर पर पार्टी की मजबूती एवँ जनहित के लिए कार्य करने में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button