Breaking NewsWorld

तेहरान एयरपोर्ट के पास बोइंग-737 प्लेन क्रैश, 180 यात्री थे सवार

तेहरान। ईरान के तेहरान स्थित इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर एक बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तकनीकी दिक्कतों की वजह से उड़ान भरने के ठीक बाद क्रैश हो गया। इसमें 180 यात्री सवार थे।अभी तक यह साफ नहीं है कि हादसे में कितने लोग मारे गए या घायल हुए। हालांकि, उड्डयन विभाग की तरफ से एक जांच टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गई।

خبرگزاری ایسنا@isna_farsi

نخستین ویدئو از سقوط هواپیمای اوکراینی اطراف شهریار

एम्बेडेड वीडियो

फ्लाइट रडार 24 वेबसाइट ने एयरपोर्ट के डेटा के आधार पर बताया कि यूक्रेन के बोइंग 737-800 विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर उड़ान भरनी थी। हालांकि, इसे 6:12 पर रवाना किया गया।उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही फ्लाइट ने डेटा भेजना बंद कर दिया। एयरलाइन ने इस मामले में अब तक बयान जारी नहीं किया है।

बोइंग-737 विमानों के लिए खराब साल रहा 2019 और 2018

पिछले साल मार्च में बोइंग-737 मॉडल का ही एक विमान टेकऑफ के 6 मिनट बाद क्रैश हो गया था। इसमें 157 यात्रियों की मौत हुई थी। वहीं, 2018 में भी इंडोनेशिया के जकार्ता में लॉयन एयरलाइंस का बोइंग-737 उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हुआ था। इसमें 112 की मौत हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button