Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में सड़क खुदाई के दौरान सामने आयी रहस्यमयी गुफा

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में सड़क पर चल रहे कटिंग के काम के दौरान मजदूरों को एक गुफा दिखाई दी। राऊलैक-जग्गी बगवान मोटर मार्ग पर कटिंग कार्य के दौरान मिली यह गुफा कौतूहल का विषय बनी हुई है। हालांकि गुफा के मुंह की चौड़ाई काफी कम होने के कारण अंदर क्या है, इसकी सही जानकारी नहीं हो पा रही है, लेकिन स्थानीय लोग अंदर कुछ मूर्तियां और धार्मिक चिह्न देखे जाने का दावा कर रहे हैं। प्रशासन इसकी पड़ताल में जुट गया है।

जिला योजना के अन्तर्गत राऊलैक-जग्गी बगवान मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। कटिंग कार्य कर रहे मजदूरों को यहां एक गुफा दिखाई दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुफा को देख चुके लोग तरह-तरह के दावें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गुफा के अंदर कई आकृतियां हैं।

राऊलैक निवासी पूर्व सुबेदार दलीप रावत ने बताया कि गुफा के काफी अंदर एक चट्टान पर कुछ मूर्तियां बनी दिख रही हैं। वहीं, पूर्व प्रधान राकेश नेगी का कहना है कि गुफा की तलहटी में एक और गुफा होने का पता चला है। उनका दावा है कि इसमें तीन मंडप हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ संगीता नेगी का कहना है कि क्षेत्र में अब तक मिलीं सभी गुफाएं धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी हुईं पाई गई हैं, ऐसे में यह गुफा भी पांडवों या महाभारत काल से जुड़ी हो सकती है।

उन्होंने सरकार से इसके इतिहास पता करने और संरक्षण करने की मांग की। इस रहस्यमयी गुफा के चौतरफा चर्चाओं में आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों और अभिसूचना विभाग ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रशासन इसकी पड़ताल में जुट गया है।

ऊखीमठ के लोनिवि निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर सैंपल ले लिए गए हैं। मेरे हिसाब से इसे अभी पुरानी गुफा कहना जल्दबाजी होगी। यह चट्टान का एयर गेप भी हो सकता है। आगे की कटिंग के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button