आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ हैं : अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी कर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वह भारत के साथ खड़ा है। व्हाइट हाउस ने जम्मू कश्मीर के उरी शहर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि अमेरिका आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ मजबूत भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है। हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘अमेरिका 18 सितंबर को तड़के कश्मीर में भारतीय सेना के ठिकाने पर आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।’
किर्बी ने कहा, ‘अमेरिका आतंकवाद से लड़ने में भारत सरकार के साथ हमारी मजबूत भागीदारी के प्रति वचनबद्ध है।’ इस बीच, भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी हमले की निंदा की। वर्मा ने नयी दिल्ली में अपने ट्वीट में कहा, ‘हम जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करते हैं।
हमारी संवेदना बहादुर सैनिकों के परिवार के साथ है, जिन्होंने उरी हमले में अपने प्राण गंवाए।’ अमेरिका का बयान जम्मू कश्मीर के उरी शहर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद आया है। उस हमले में 17 सैनिक शहीद हुए और 19 अन्य घायल हुए। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर है। मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए।