छोटे समाचार पत्रों के पत्रकारों के लिए शुरू होगी बीमा योजना : सीएम
देहरादून। उत्तराखंड के छोटे समाचार पत्रों के पत्रकारों के लिए राज्य सरकार जल्द ही बीमा योजना शुरू करने का जा रही है। यह ऐलान हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया।
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में स्वर्गीय राम प्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर टम्टा को सम्मानित किया। साथ ही रामप्रसाद बहुगुणा की पत्नी सुशीला बहुगुणा को पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कालेश्वर में निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक का नाम रामप्रसाद बहुगुणा के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही छोटे समाचार पत्रों के पत्रकारों के लिए बीमा योजना शुरू करने का ऐलान किया। इसमें पत्रकार को सिर्फ 40 फीसद प्रीमियम देना होगा।
न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिन समाचार पत्रों ने स्वतंत्रता संग्राम और राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, ऐसे समाचार पत्रों का संकलन किया जाना चाहिए। जिससे हमारी युवा पीढ़ी को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। क्योंकि, पत्रकारिता उनका व्यवसाय नहीं था, वह मिशन के रूप में काम करते थे। पत्रकारिता समाज का आईना होता है। क्योंकि, आज ऐतिहासिक चीजों को सहेजना चुनौती से कम नहीं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पत्रकारों के लिए पेंशन योजना का प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाए। साथ ही सूचना विभाग को निर्देश दिए कि पत्रकारों के सभी संगठनों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने बुजुर्गो के समाचार पत्र का दोबारा से प्रकाशन करना चाहता है तो सरकार अधिक से अधिक योगदान देगी। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी, सूचना महानिदेशक विनोद कुमार शर्मा, जिलाधिकारी डॉ. रविनाथ रमन, दर्जाधारी राजेंद्र शाह, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, आशीष बहुगुणा, विकास गरग एवं त्रिलोक चंद्र आदि मौजूद रहे।