पुलिस ने किया ठेकेदार की हत्या का खुलासा
देहरादून। देहरादून पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र के ठेकेदार की गुमशुदगी के रहस्य से परदा उठा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी दून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में बीती 30 जून को कर्मचन्द्र (उम्र करीब 50 वर्ष) निवासी चमन विहार निरंजनपुर, जो
कि कन्स्ट्रक्शन से सम्बन्धित ठेकेदारी आदि का कार्य करते हैं सुबह 11 बजे अपने घर से एक्टिवा से परिजनों को बिना बताये घर से निकले थे।
रोज की तरह दोपहर 2 बजे के करीब लंच पर घर आ जाते थे किन्तु इस दिन वह वापस नही आये और उनका फोन भी स्वीच आफ हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें काफी खोजा गया किन्तु उनका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद 3 जुलाई को उनकी पुत्री नेहा शर्मा द्वारा थाना पटेलनगर में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी गई। इसके पश्चात पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते द्वारा अचानक से कर्मचन्द्र के गायब होने को गंभीरता से लेते हुए एस0ओ0जी0 व थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम की गठन किया गया। गुमशुदा ठेकेदार की तलाश हेतु टीम द्वारा गुमशुदा के परिजनों, सगे सम्बन्धित व साथियों से गहन पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की मदद लेते हुए एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया जिसमें पुलिस को एक सुराग हाथ लगा।
जांच के दौरान 6 जुलाई को पुलिस द्वारा गुमशुदा के परिजनों को साथ लेकर सेलाकुई में धूलकोट तिराहे पर रवि कुमार व सागर उर्फ विशाल उर्फ हनी के कब्जे से गुमशुदा की एक्टिवा नं0 यूके07 ए0एन0 4976 बरामद की गई व दोनों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग रंगाई-पुताई का काम करते हैं गुमशुदा कर्मचन्द्र ने इनसे एक कोठी में पुताई का कार्य करवाया था जिसके 25000 रुपये नही दिये उसके पश्चात और जगह भी काम करने का दबाव बना रहा था तथा मजदूरी के पैसे नही दे रहा था। इस कारण उसे ठिकाने लगाने के लिए इन्होने अपने तीसरे साथी सूरज के साथ मिलकर दिनांक 30 जून को काम दिलाने के बहाने बुलाया और विकास नगर लेकर गये।
वहां चाय बागान/जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसकी उसी दिन हत्या कर शव को झाडी में छुपा दिया और एक्टिवा लेकर वापस देहरादून आ गये। हिरासत में लिए दोनों ने गुमशुदा कर्मचन्द्र के शव को विकासनगर में चाय बगान के खेत/जंगल में बरामद करवाया जिसकी शिनाख्त गुमशुदा के परिजनों ने की। थाना विकासनगर पुलिस द्वारा मृतर के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया दोनों अभियुक्तों को गुमशुदा कर्मचन्द्र की हत्या कर शव को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया रात्रि में इनके तीसरे साथी सूरज को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गुमशुदा मृतक कर्मचन्द्र की बैंक की पास बुक व ई-स्टाम्प तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद की गयी।
अभियुक्त रवि उर्फ विनोद ने यह भी बताया कि दिनांक 16-06-16 को गुमशुदा इन्दर उम्र करीब 46 वर्ष पुत्र नानक चन्द्र निवासी धोबीवाली गली माता मंदिर रोड अजबपुर थाना नेहरु कालोनी देहरादून जोकि पैन्टर का काम करता था यह उस दिन डोईवाला तक इसके साथ था और वहीं से वह गायब हो गया गुमशुदा इन्दर उपरोक्त का मोबा भी अभियुक्त रवि उर्फ विनोद के कब्जे से बरामद किया गया है जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त रवि से गहन पूछताछ की जा रही है उक्त के सम्बन्ध में थाना नेहरुकालोनी पर गुमशुदगी पूर्व से अंकित है जिसको धारा 364 भादवि में तरमीम किया गया है।
हत्याकाण्ड के अभियुक्तः-
1- रवि कुमार पुत्र ओमवार नि0 पिताम्बर पुर बडोवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।
2- सागर उर्फ विशल उर्फ हनी पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव नि0 मीठी बेरी थाना प्रेमनगर देहरादून।
3- सूरज पुत्र बबलू नि0 पितमाम्बर पुर बडोवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।
बरामदगीः-
1- मृतक कर्मचन्द्र की स्कूटी एक्टिवा नं0 यूके 07 ए0एन0 4976।
2- मृतक कर्मचन्द्र की वोटर आई0डी0 कार्ड।
3- मृतक इन्दर का मोबाईल इंटैक्स कम्पनी।
पुलिस टीम थाना पटेलनगर:-
1- वरिष्ठ उपनिरिक्षक अरुण कुमार सैनी
2- उपनिरिक्षक शिवमोहन शाह
3- उपनिरिक्षक आर.सी.मखोलिया
4- कां0 संदीप कुमार
5- कां0 संजीव कुमार
6- कां0 योगेश कुमार
7- कां0 राजेश कुमार
8- कां0 नरेन्द्र
9- कां0 चालक नन्दन सिंह
एस.ओ.जी. टीम:-
उ0नि0 अशोक राठौर प्रभारी एस0ओ0जी0
कां0 राजीव, कां0 ललित, कां0 आशीष, कां0 देवेन्द्र, कां0 अरसद, कां0 प्रमोद, कां0 अरुण, कां0 चालक विपिन।