Breaking NewsUttarakhand
बदले मौसम ने दी राहत
देहरादून। दूनघाटी में पिछले कुछ दिनों से बदले हुए मौसम ने तपिश से राहत दी है। स्थानीय निवासियों समेत यहाँ आने वाले सैलानी इस मौसम का खूब जमकर आनन्द ले रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश ने किसानों को भी थोड़ी राहत दी है। खेतों में सिंचाई व धान की फसल बोने में ये बारिश मददगार साबित हो रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आये तूफान ने आम और लीची की फसल को काफी नुकसान पंहुचाया था। ऐसे में ये बारिश थोड़ी राहत जरुर लेकर आयी है।
यदि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं अहतियात के लिहाज से चारधाम यात्रा के लिए भी सरकार की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है।