भारतीय सेना को मिले 565 नये अफसर
देहरादून। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 565 कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 45 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिमी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद ने परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड का अंतिम पग भर जब जेंटलमैन कैडेट अफसर बने तो सबने खूब जश्न मनाया। परेड कमांडर के तौर पर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने की टुकड़ी की अगुवाई।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह आईएमए में चैटवुड भवन के परिसर में 610 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर अफसर बन गए। इनमें 45 विदेशी जीसी भी शामिल हैं। जेंटलमैन कैडेट्स के अंतिम पग पार करते ही आईएमए के इतिहास में देश को 58983 अफसर देने का रिकॉर्ड जुड़ गया। इनमें 425 जीसी 138.रेगुलर कोर्स के होंगे, जिनमें से 107 डायरेक्ट एंट्री, 279 एक्स एनडीए और 39 एक्स एसीसी वाले कैडेट्स शामिल हैं।
इसके साथ ही 140 कैडेट्स 121.टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के पासआउट होंगे। 45 विदेशी कैडेट्स भी 138.रेगुलर कोर्स के पासआउट हुए। पीओपी के दौरान अपने लाडलों को अफसर बनता देखने कैडेट्स के परिजन भी पहुंचे थे। पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर अफसर बनकर शामिल हुए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर पास आउट हुए जीसी ने अपने साथियों और मिलने आये परिजनों संग जमकर मस्ती की और फोटो खिंचवाई।
पासिंग आउट परेड के मद्देनजर सेना और स्थानीय प्रशासन के खासे सख्त इंतजाम रहे। नगर की ओर आने-जाने वाले यातायात को पूरी तरह से डायवर्ट किया गया था जिस वजह से वैकल्पिक मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही और विकास नगर की ओर जाने वाले मार्गों पर कई जगह वाहन रैंगते नजर आये।