मंत्री जी के हेलीपैड के लिए 10 हजार लीटर पानी बहा दिया
मुंबई। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पड़ रहे भीषण सूखे से इंसान बुरी तरह त्रस्त है। भयंकर सूख के चलते यहाँ कुएं तलाब इत्यादि सब सूख गए हैं। गाँव में स्थति बहुत दयनीय है यहाँ तक कि जानवरों के पीने के लिए भी पानी नहीं है। ऐसे हालात से निपटने के लिए सरकार ने ट्रेन से पानी मंगवाया था। वहीँ दूसरी तरफ सूखे की स्थिति का जायजा लेने गए मंत्री जी के हेलीकॉप्टर उतारने में ही 10 हजार लीटर पानी बहा दिया गया।
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से आज मराठवाड़ा में सूखे की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। बाद में उन्हें औसा तालुका के बेलकुंड जाना था। यहां से लातूर एयरपोर्ट 45 किलोमीटर दूर है। ये दूरी वे कार से भी तय कर सकते थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 45 किलोमीटर दूर जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जिसके लिए ज़रूरी हैलीपेड बनाना पड़ा ।
खास बात ये है कि पानी के लिए तरस रहे गांव में मंत्री जी के हेलीपैड के लिए 10 हजार लीटर पानी बहा दिया गया। विपक्ष इसे लेकर सरकार को निशाने पर ले रहा है तो मंत्री जी इसे फिजूल का आरोप बता रहे हैं। विपक्ष इसके लिए प्रदेश सरकार को निशाने पर ले रहा है।