रिश्तेदार के घर से नगदी लेकर युवती रफूचक्कर
देहरादून। अपनी ही रिश्तेदार पर ऐतबार करना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया। खुद को रिश्तेदार बताने वाली एक युवती रिश्तों को ताक पर रखकर रिश्तेदार के घर में रखी नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई। चोरी का पता लगने पर पीड़ित रिश्तेदार ने कानून की शरण ली और पुलिस थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवायी। मामला विकासनगर थाने का है।
प्राप्त समाचार के अनुसार विकासनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ढकरानी क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर आई युवती ने उसे ही दगा दे दिया। पत्नी के इलाज के लिए जमा चालीस हजार की पूंजी लेकर युवती फरार हो गई। कोतवाली में एक व्यक्ति ने सूचना देकर युवती को पकड़कर उसकी रकम दिलाने की मांग की। उसके मुताबिक उसकी पत्नी को कैंसर है। उसके इलाज के लिए उसने जैसे-तैसे चालीस हजार रुपये जमा किए। इस बीच कुछ दिन से रिश्तेदारी में आई एक युवती उनके यहां रह रही थी।
आरोप है कि उक्त युवती घर में रखे 40 हजार रुपये लेकर लापता हो गई। उसने बताया कि पहले उन्होंने नाते रिश्तेदारी में युवती को तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। आशंका जताई कि युवती किसी युवक के साथ गई है। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार उक्त युवती काफी मिलनसार थी और उसके हावभाव एवं स्वभाव से कतई ऐसा नहीं लग रहा था कि उसके मन में कुछ ऐसा चल रहा है।
पीड़ित व्यक्ति की माली हालत कुछ ठीक नहीं है। बड़ी मुश्किल से वह घर का खर्च चला पाता है ऐसे में इस घटना ने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया है। उसेे अब ये चिंता सतायी जा रही है कि आखिर वो अपनी बीमार पत्नी के ईलाज के लिए इतनी रकम कहां से जुटायेगा। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।