स्मिता पाटिल एक वरदान थी: अमिताभ
मुंबई। ‘नमक हलाल’ फिल्म की अपनी सह-कलाकार स्मिता पाटिल को याद करते हुये मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह जानते हैं कि अभिनेत्री एक मजबूत महिला थी और उनकी मृत्यु से फिल्म जगत को बहुत नुकसान हुआ। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ‘नमक हलाल’ के 34 साल पूरे हो गये और इस अवसर पर बच्चन ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान स्मिता असहज थीं क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह उस फिल्म में क्या कर रही हैं। उन्होंने कहा है, ‘‘‘नमक हलाल’ के 34 साल.. असाधारण स्मिता पाटिल के साथ। जो पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इसलिए असहज थी क्योंकि वह समझ नहीं पा रही थी कि उन्हें फिल्म में जो करने के लिए कहा जा रहा है वह वे क्यों कर रही हैं।’’
73 वर्षीय अभिनेता ने बताया, ‘‘लेकिन उन्होंने यह काम मेरी काफी अनुनय के बाद किया और बेहतर काम किया। वह कोमल और नाजुक थी लेकिन एक महिला के तौर पर काफी मजबूत थी.. वास्तव में वह फिल्म उद्योग को एक वरदान थी, जिसे हमें कभी नहीं खोना चाहिए था, हमने उसे खो दिया।’’ ‘मंडी’, ‘बाजार’ और ‘अर्थ’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली स्मिता प्रकाश मेहरा की एक्शन-कॉमेडी ‘नमक हलाल’ शैली की फिल्म में नजर आयी थी जिसकी वह आदी नहीं थी।