Breaking NewsUttarakhand

सड़क पर बनें डिवाइडर बने फजीहत

IMG-20160516-WA0001

देहरादून। राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चौपट है। इस बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के यातायात पुलिस और प्रशासन के सभी इंतजाम फेल नजर आ रहे हैं। शहर के हर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें नजर आ रही हैं। पर्यटन सीजन होने के चलते जहां प्रशासन को यातायात व्यवस्था को लेकर और अधिक चौकन्ना होना चाहिए वहीं प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।

यातायात सुधार के नाम पर इन दिनों पुलिस और प्रशासन ने कुछ अटपटे से इंतजाम किये हैं जिससे आम जनता की फजीहत हो रही है। इसका मुजाहिरा शहर के व्यस्ततम चौराहे दर्शनलाल चौक पर देखने को मिल रहा है। यहां स्थानीय पुलिस के सुझाव पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक संकरी सड़क के बीच तीन-तीन डिवाइडर लगा दिये हैं।

IMG-20160516-WA0000

एक डिवाइडर तक तो काफी हद तक समझ आता है किन्तु लेफ्ट टर्न के नाम पर संकरे मार्ग पर लगाये गये इस डिवाइडर की वजह से जहां वाहनों का लम्बा जाम लग रहा है तो वहीं आने जाने वाले आम लोगों को इन तीन-तीन डिवाइडरों को पार कर सड़क के दूसरी ओर जाने में खासी फजीहतों को सामना करना पड़ रहा है। इन डिवाइडरों को पार करने में छोटे बच्चों, युवतियों, महिलाओं और बुर्जुग लोगों को बेहद कठिनाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर से आने वाले वाहनों से टकराने का भय भी बना हुआ है। यातायात सुधार के नाम पर डिवाइडर लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेने वाले देहरादून प्रशासन को आम जनता की तकलीफों के बारे में भी सोचना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button