हमारा धर्म हमारा कर्म है कांग्रेस: राजकुमार
देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक अहम बयान देकर राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने अपने इरादे जता दिये हैं। सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक पेज पर उनके द्वारा किये गये एक पोस्ट में उन्होंने खुलकर हरीश रावत एवं कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपनी ईच्छा को जाहिर किया है।
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि “विधायकों पर बार-बार खरीद-फरोख्त के आरोपों के चलते कांग्रेस से जुड़ा हर आदमी कांग्रेस की सोच को लेकर इस दुनिया में और इस तिरंगी विचारधारा को अपने खून में जज्ब कर लेता है। उसको डिगाना हर एक के बस की बात नहीं है। हम विकास के पक्षधर हैं और रहेंगे। प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर हमारी सोच बिलकुल स्पष्ट रही है, कांग्रेस सरकारों ने हमेशा आम जन की बात सुनी है और उनको साथ लेकर आगे बढ़े हैं। हम आज भी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और बड़ी से बड़ी लड़ाई को अपने नेताओं के नेतृत्व में जीतकर पूरी दुनिया को इसका संदेश जल्द ही देंगे। जब भी फ्लोर टेस्ट होगा कांग्रेस की एकजुटता देखने को मिलेगी और हम बहुमत से इसका मुकाबला करेंगे।”
राजपुर रोड विधायक राजकुमार का ये बयान सोशल मीडिया में तेजी से कांग्रेसियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है। उनका ये बयान जहां एक ओर हरीश रावत खेमे के लिए सुकून भरा है तो वहीं भाजपा व बागियों के लिए परेशानी का सबब भी।