Breaking NewsEntertainment

अपनी छवि बदलना चाहती है सनी

मुम्बई। सिनेमा जगत की बोल्ड हिरोइन सनी लिओन अपनी मादक अदाओं के लिए मशहूर हैं किन्तु अब वे अपनी छवि को बदलकर एक चरित्र अभिनेत्री के तौर पहचान बनाना चाहती हैं। सनी लियोन को निर्माता-निर्देशक फिल्म में क्यों लेते हैं? सभी इस प्रश्न का जवाब जानते हैं। उनकी इमेज एक सेक्सी अभिनेत्री की है जिसे सभी भुनाना चाहते हैं। सनी यदि फिल्म में हैं तो दर्शक यही सोच कर टिकट खरीदता है कि फिल्म में उसे बोल्ड और किसिंग सीन देखने को मिलेंगे। सनी की अब तक जितनी भी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं उनमें इस तरह के दृश्यों की भरमार भी रही हैं। ये बात अलग है कि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं।

फिल्मों के पिटने का निष्कर्ष शायद सनी ने यह लगाया है कि अब उनकी सेक्सी इमेज से भीड़ नहीं खींची जा सकती है, लिहाजा अब वे फिल्मों में इस तरह के दृश्य नहीं करेंगी। लव मेकिंग सीन तो छोड़िए, किसिंग सीन से भी उन्हें ऐतराज है। सनी अब फिल्म साइन करने के पूर्व ‘नो किसिंग क्लॉज़’ पर अमल करने लगी हैं। ‘लीला’ के दौरान ही उन्होंने खूब परेशान किया था। मोहित अहलावत के साथ बोल्ड सीन करने में उन्होंने ऐतराज जताया था। आखिरकार सनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ इस तरह के सीन शूट किए। आगामी फिल्म ‘बेईमान लव’ में भी उन्होंने रजनीश दुग्गल के साथ किसिंग सीन से इनकार कर दिया और निर्देशक के लाख मनाने के बावजूद राजी नहीं हुईं। अब तो वे फिल्म रिलीज के पहले ही सारी बातें निर्माता को स्पष्ट कर देती हैं।

Advertisements
Ad 13

एक फिल्म निर्माता ने कहा ‘ये अच्छी बात है कि सनी पहले से ही स्पष्ट कर रही हैं, लेकिन अहम सवाल है कि यदि वे इस तरह की शर्त रखती हैं तो उन्हें कौन साइन करेगा। लोग सनी की एक्टिंग देखने नहीं बल्कि उनकी सेक्स अपील देखने के लिए आते हैं। सनी कितना अभिनय जानती हैं ये बात सभी जानते हैं। एक्टिंग और उनके बीच छत्तीस का आंकड़ा है। सनी इस तरह से अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार रही हैं और अपना करियर बरबाद करने में लगी हुई हैं।’

सनी से जुड़े सूत्र का कहना है ‘सनी अपनी छवि में परिवर्तन चाहती हैं। वे अपने पति के साथ जल्दी ही बॉलीवुड में प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाली हैं। जिसके तहत वे ऐसी फिल्म बनाएंगी जिसमें उन्हें अभिनय करने का अवसर मिले। वे अपनी सेक्सी छवि से अब छुटकारा पाना चाहती हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button