अब बिना कार्ड और पासवर्ड एटीएम से निकालिए रुपए

नई दिल्ली। अब नई तकनीक से एटीएम से बिना पासवर्ड के आप पैसे निकाल सकेंगे। खबरों की मानें तो अब एटीएम से रुपए निकालने के लिए न तो कार्ड की आवश्यकता होगी और न ही पासवर्ड की। केवल फिंगरप्रिंट के जरिए आप रुपए निकाल सकते हैं। यह सुविधा डीसीबी बैंक ने शुरू की है। आधार से जुड़ी इस प्रक्रिया में ग्राहकों को बिना पासवर्ड के अपनी बायोमैट्रिक जानकारियों के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
डीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव मुरली नटराजन ने कहा कि ‘हमने देश में पहला एटीएम शुरू किया है जो आधार के डेटा इस्तेमाल करके ऑपरेट होता है। इससे कार्ड के बिना भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
ऐसे निकाल सकते हैं रुपए : यूजर एटीएम पर या तो 12 अंकों का आधार नंबर डाल सकते हैं या फिर कार्ड स्वाइप कर सकते हैं। इसके बाद पहचान की पुष्टि के चरण में पासवर्ड की बजाय बायोमीट्रिक जानकारियों की जरूरत होगी। इसके बाद स्कैनर पर उंगली रखकर पुष्टि होगी और आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।