अब ‘शिवाय’ में भी नजर आयेंगे ‘सलमान’

अब ‘शिवाय’ में भी नजर आयेंगे ‘सलमान’
मुम्बई। सलमान खान की सफलता से कौन वाकिफ नहीं है। उनकी दीवानगी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह सलमान की सफलता का ही असर है कि अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ में सलमान खान को एक स्पेशल गाना ऑफर किया गया है और सलमान मान गए हैं। वे दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली शिवाय के एक गाने में नजर आएंगे। इसके पहले भी अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान ने ‘पो पो पोपो पो’ गाना किया था।
अजय और सलमान के बीच बेहतरीन रिश्ते हैं। इसका लाभ उठाते हुए अजय चाहते हैं कि ‘शिवाय’ से सलमान जुड़ जाए जिससे फिल्म को अच्छा खासा प्रचार हासिल हो जाएगा। दिवाली पर ‘शिवाय’ का मुकाबला करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से है और अजय इसे हल्के से नहीं ले रहे हैं। सलमान के फिल्म से जुड़ने के कारण दर्शकों का आकर्षण ‘शिवाय’ से बढ़ जाएगा।
‘शिवाय’ में सलमान की भी दिलचस्पी भी है। उन्होंने अजय से फिल्म के रशेज देखने की इच्छा भी व्यक्त की है। सलमान खासतौर पर हीरोइन सायेशा सहगल का अभिनय देखना चाहते हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि बॉलीवुड को बेहतरीन हीरोइन मिलने जा रही है। अब दर्शकों को इंतजार है कि उनके पंसदीदा अभिनेता सलमान खान इस गाने में किस नये रूप में नजर आने वाले हैं। बहरहाल सस्पेंस बरकरार है।