आग में जलकर मरे पन्द्रह लोग
ढाका। देश की राजधानी ढाका के उत्तर में बांग्लादेश के औद्योगिक इलाके में चार मंजिला पैकेजिंग कारखाने में एक बॉयलर विस्फोट के बाद लगी भयंकर आग में आज कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 70 अन्य घायल हुए।
गाजीपुर दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक अख्तरूज्जमां ने बताया कि टोंगी के बिसिक औद्योगिक इलाके में सुबह करीब 6.15 बजे चार मंजिला टेमपको पैकिंजिंग फैक्टरी में बॉयलर विस्फोट के कारण आग लग गयी।
सरकारी ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि 15 लोगों की मौत हो गयी है और 70 अन्य घायल हो गये जिसमें से कई गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से दस की हालत नाजुक है। टोंगी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद परवेज मियां के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया है, ‘अस्पताल में दस लोगों के शव रखे हैं।’
दमकल कर्मियों के आग को बुझाने के भरसक प्रयासों के बावजूद आग फैलने के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया। आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल गाड़ियां प्रयास कर रही हैं। कारखाने में आलू के चिप्स और मच्छर मारने के कोएल जैसे छोटे मोटे घरेलू सामान का उत्पादन और प्लास्टिक पैकेजिंग की छपाई का काम किया जाता था।