Breaking NewsNational

इमारत ढहने से पांच मरे, कई घायल

ठाणे। मुम्बई के पास ठाणें में बारिश रविवार को मुसीबत लेकर आयी। भारी बारिश के बीच रविवार सुबह भिवंडी शहर में एक इमारत के ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। भारी बारिश के बीच एक बड़ी इमारत तेज आवाज के साथ धरधरा के जमीन पर गिर गई। इस नजारे को जिसने भी देखा उसके होश फाख्ता हो गये। भिवंडी तहसीलदार वैशाली लम्बटे ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे शहर के शांति नगर पुलिस थाना के अंतर्गत गैबी नगर में दो मंजिला इमारत ढह गई। इमारत में करीब सात-आठ परिवार रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। ठाणे जिला के आपदा सेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इमारत ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि नौ घायलों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को भिवंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र कल्याणकर, राहत और बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से बचाव अभियान बाधित हुआ है।

Advertisements
Ad 13

सूत्रों ने बताया कि इस बात का पता लगाना अभी बाकी है कि खतरनाक इमारतों की सूची में यह इमारत शामिल थी या नहीं। ठाणे जिला और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही भारी बारिश होने की वजह से कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं। आपदा नियंत्रण सेल का दौरा करने के बाद ठाणे नगर आयुक्त संजीव जायसवाल ने शहर के निवासियों को एक चेतावनी जारी की है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button