Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दस जून को
देहरादून। हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायतों एवं सदस्य जिला पंचायतों के रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि 30 और 31 मई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को सुबह 10 बजे से की जाएगी। दो जून को नाम वापसी की जा सकेगी।
चुनाव चिन्हों का आवंटन तीन जून को सुबह दस बजे से होगा। मतदान दस जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। जबकि मतगणना 13 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।