उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। ये अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। राज्य के कुमाऊं में विशेषकर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी। प्रदेशभर में कई जगहों पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में आगामी 72 घंटे भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजधानी में भी बादल छाए रहेंगे, बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्गों पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब के मार्गों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लिहाजा, तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वह सतर्कता बरतें और बारिश का इंतजाम करके ही यात्रा पर जाएं।