उत्तराखंड में सरकार बनाने को तैयार बीजेपी
देहरादून। उत्तराखंड हाई कोर्ट में राष्ट्रपति शासन पर चल रही सुनवाई के बावजूद बीजेपी ने एलान कर दिया है कि वह सरकार बनाने के लिए तैयार है। हालांकि कोर्ट ने केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन नहीं हटाने का भरोसा देने के लिए कहा है। इस बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार भगत सिंह कोश्यारी और सतपाल महाराज का नाम मुख्यमंत्री के लिए उछला है। इस बीच कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने कहा है कि राष्ट्रपति शासन हटाए जाने पर पहले उन्हें सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए। वहीं उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि बीजेपी राज्य में बहुमत साबित कर देगी।
गौरतलब है कि बीजेपी के बहुमत के दावों के बीच हाई कोर्ट ने केंद्र से एक हफ़्ते तक राष्ट्रपति शासन नहीं हटाने का भरोसा देने के लिए कहा है। यदि केंद्र सरकार राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लेती है, तो बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि वह बहुमत का दावा कर रही है।
आइए एक नजर वर्तमान और भावी स्थिति पर डालते हैं:-
उत्तराखंड विधानसभा की वर्तमान स्थिति
कुल सीटें- 71
कांग्रेस- 36
बीजेपी- 27
उत्तराखंड क्रांति दल- 1
निर्दलीय- 3
बीएसपी- 2
बीजेपी निष्कासित- 1
मनोनीत- 1
ऐसी हो सकती है भावी स्थिति-
बहुमत का आंकड़ा- 36
कांग्रेस कैंप- 44-9= 35
बीजेपी कैंप- 27+9= 36
यदि ऐसी स्थिति बनी तो बीजेपी बहुमत साबित करके सरकार बना सकती है। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जब केंद्र ने उत्तराखंड से कहा कि वह इस बात की कोई गारंटी नहीं दे सकते कि राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा या नहीं, तो हाई कोर्ट ने कहा, ‘आपके इस तरह के व्यवहार से हमें तकलीफ हुई है।’ जजों ने पूछा, ‘यदि कल आप राष्ट्रपति शासन हटा लेते हैं और किसी को भी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर देते हैं, तो यह न्याय का मजाक उड़ाना होगा। क्या केंद्र सरकार कोई प्राइवेट पार्टी है?’