एंकाउंटर में दरोगा अख्तर अली शहीद हुए

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में आज तड़के बदमाशों के साथ एंकाउंटर में एक दरोगा शहीद हो गए।
गौरतलब है कि दादरी में सोमवार सुबह 4 बजे दादरी की दबिश पर निकले दरोगा अख्तर अली जब मोहल्ला नई आबादी पहुंचे तो उनकी मुठभेड़ बदमाशों के साथ हो गई।
जानकारी के अनुसार अख्तर अली वहां सीढ़ी लगाकर आरोपी के घर में घुसे थे और गोलियां चली तो अन्य पुलिसवाले भाग गए। बताया जा रहा है कि अख्तर अली के साथ अन्य 12 पुलिसवालों की टीम थी जो मौके से फरार हो गई जिसके कारण ही अख्तर अली को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी बीच दरोगा अख्तर अली बदमाशों से घिर गए। जिस बदमाश ने दरोगा को गोली मारी उसका नाम जाविद पुत्र वारशी है। वह नई आबादी का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दरोगा का शव कुछ घंटों बाद निकाला गया जब अन्य पुलिस वाले मौके पर पहुंचे।
शहीद दरोगा अख्तर अली, वर्ष 1998 बैच में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे, दादरी कोतवाली में 11 जून 2014 को दरोगा बनकर आये थे। अब उनके परिवार वालों की मांग है कि अपराधियों को पकड़ा जाए नहीं तो वो दरोगा का शव नहीं लेकर जाएंगे। बता दें कि इस समय दरोगा का शव दादरी के ही एक सामुदायिक घर में रखा है।