एक जून से दो जून की रोटी हुई महंगी
नयी दिल्ली। एक जून से सर्विस टैक्स में इजाफे के चलते कई चीजें महंगी हो गयी हैं। एक जून से सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस लागू हो चुका है। इससे सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 15 फीसदी हो गया है।
सर्विस टैक्स बढ़ने से अब लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। रेस्तरां में खाना खाना, मोबाइल, रेल-हवाई टिकट आदि महंगे हो गये हैं। उधर, वित्त मंत्रालय बजट में घोषित गूगल टैक्स के नाम से मशहूर इक्वलाइजेशन लेवी 1 जून, 2016 से लागू कर दिया है। इस बीच सरकार ने कुछ राहत भी दी है। डेबिट/क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर 30 रुपये का सर्विस चार्ज अब नहीं लगेगा। साथ ही 50 हजार तक की पीएफ निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यही नहीं, सरकार ने दो लाख रुपये तक के आभूषणों की खरीद पर एक फीसदी टैक्स लगाने के फैसले को वापस ले लिया है।
किन्तु अन्य चीजों में सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी कर सरकार ने देश के आम आदमी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध करते हुए इसे सरकार की तानाशाही करार दिया है। ऐसे में अब आम इंसान को जून के तपते महीने में कमर कसकर “दो जून की रोटी” जुटाने के लिए और मशक्कत करनी पड़ेगी।