कभी थीं सलमान की हिरोइन, आज दिखती हैं कुछ ऐसी
मुम्बई। बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म करके कई अभिनेत्रियों ने हिन्दी सिनेमा जगत में अपने कैरियर की शुरुआत की है। किन्तु इनमें से ज्यादातर अभिनेत्रियां आगे चलकर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी और धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरों में खो गईं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं रेवथी मेनन।
दक्षिण भारत की खुबसूरत अदाकारा रेवथी एक जमाने में अपनी अदाओं और चुलबुलेपन के लिए काफी मशहूर थीं जिसके चलते वर्ष 1991 में उन्हें सलमान खान की हिरोइन का रोल आसानी से मिल गया। उन दिनों सलमान बाॅलीवुड के सबसे हाॅट और उभरते हुए सितारे के रूप में पहचाने जाते थे। आज ही की तरह सलमान के साथ तब भी कई अभिनेत्रियां काम करने को तरसती थीं। ऐसे में ये मौका मिला रेवती को।
वर्ष 1991 में रेवथी ने सलमान के साथ ‘लव’ नामक फिल्म में काम करके बाॅलीवुड में पहचान बनाई। बताते चलें कि रेवथी इससे पूर्व दक्षिण में साल 1986 में बनी फिल्म ‘मोउना रागम’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत कर चुकी थीं किन्तु उनको असली पहचान ‘लव’ फिल्म से ही मिली। रेवथी ने ‘लव’ के बाद ‘रात'(1992),’पुन्नागई मन्नन'(1986),’2 स्टेट्स'(2014),’अंजली'(1990), ‘थेवर मगन’ (1992), ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ'(2014),’किलुक्कम'(1991),’अरंगेतरा वेलाई'(1990) और लोफ़र (2015) आदि फिल्मों में अभिनय कर वाहवाही बटोरी है किन्तु बतौर हिरोइन बाॅलीवुड में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। उन्होनें “मित्र, माई फ्रैंड” और “फिर मिलेंगे” जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया। किन्तु आज भी उन्हें ‘लव’ फिल्म के लिए ही याद किया जाता है। इस फिल्म में उनके हीरो रहे सलमान जहाँ आज भी फिट नजर आते हैं तो वही रेवथी काफी मोटी हो गई हैं और अब उन्हें सफेद बालों वाली बुज़ुर्ग महिला के रुप में पहचाना जाता है।