कानून व्यवस्था को लेकर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली। देश में दिन-ब-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के विरूद्ध बढ़ रहे अपराधों को लेकर राज्यसभा में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार और बलात्कार के मुद्दे को सदन में जोरशोर से उठाया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के बुलन्द शहर में मां-बेटी के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म और बरेली में महिला के अपरहण के मुद्दे को लेकर यूपी की अखिलेश यादव सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार पर अपराधियों से मिले होने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े। मायावती के भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी और हंगामा भी हुआ।
इसके अलावा सांसद जया बच्चन ने कहा कि महिलाओं पर किये जा रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाएं वाकई शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचने और कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से गुजारिश करती हूं कि इस मामले को राजनीति मुद्दा ना बनाया जाये बल्कि इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
मायावती एवं जया बच्चन के अलावा भी कई सांसदों में गुरूवार को राज्यसभा में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाया। बहरहाल इन दिनों महिलाओं के खिलाफ जहां हिंसा बढ़ रही है तो वहीं इसका पूरे देश में जमकर विरोध भी हो रहा है।