कैदी की सांप के डसने से मौत
ग्वालियर। नगर की जेल में बंद कैदी को सांप ने काट लिया जिसकी अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। मृतक कैदी के परिजन इस मौत को संदिग्ध मानकर चल रहे है। जिसकों लेकर उन्होंने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्वालियर शहर के एक बिल्डर की शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक कैदी को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सांप का जहर शरीर में तेजी से फैलने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिवार वाले जेल प्रशासन की थ्योरी पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं।
मृतक आदित्य सिंह भदौरिया ग्वालियर के हरिशंकर पुरम इलाके का रहने वाला था और चैंक बाउंस के एक मामले में ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। शनिवार रात लगभग 10 बजे आदित्य को जेल प्रशासन ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचता है. यहां जेल के अधिकारी डॉक्टरों को बताते हैं कि आदित्य को सांप ने काट लिया है। इसके बाद डॉक्टर उसका इलाज शुरू करते हैं, लेकिन आदित्य को बचाया नहीं जा सका। आदित्य की मौत के बाद घरवालों को खबर की जाती है और जब आदित्य के घरवाले अस्पताल पहुंचते हैं तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखते हैं।
इसके बाद आदित्य के घरवालों ने जेल प्रशासन पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शवगृह के बाहर हंगामा शुरू कर देते हैं। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं बहोड़ापुर थाने के टीआई राघवेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक आदित्य का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा और पोस्टमार्टम की बकायदा वीडियोग्राफी भी की जाएगी।