Entertainment
गर्मी से परेशान हुए सलमान, कुश्ती लड़ने से किया इंकार

मुजफ्फरनगर। फिल्म सुल्तान की शूटिंग में अभिनेता सलमान खान गंगा किनारे बनाए गए अखाड़े में जौहर नहीं दिखा पाए। गर्मी के चलते कुश्ती के लिए सल्लू भाई का मूड नहीं हुआ तो उन्होंने डायरेक्टर से अपनी इच्छा जाहिर कर दी। इसके बाद सलमान खान के डुप्लीकेट कलाकार अफगानिस्तान के नजीर खान को पहलवानों के सामने अखाड़े में उतारा गया। करीब एक घंटे तक कुश्ती का फिल्मांकन हुआ। इतने बड़े स्टार को देखने के लिए यहां पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।