गोलमाल 4 में नज़र आयेंगी आलिया!
मुम्बई। काफी अटकलों के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम ‘गोलमाल 4’ के लिए सामने आया है। गौरतलब है कि निर्देशक रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल 4’ बनाने जा रहे हैं जिसके लिए रोहित पिछले काफी समय से हिरोइन की तलाश में जुटे थे। अब खबर आयी है कि रोहित ने आलिया को फाइनल कर दिया है।
बताते चलें कि ‘गोलमाल 4’ के लिए रोहित शेट्टी ने अपनी प्रिय हीरोइन करीना कपूर खान को फाइनल कर लिया था, लेकिन प्रेगनेंट होने के कारण करीना के पास फिल्म से अलग होने के अलावा कोई चारा नहीं था।
जैसे ही यह बात बॉलीवुड की तमाम हीरोइनों को पता चली, सभी ने रोहित के ऑफिस की ओर दौड़ लगा दी। भला हिट फिल्म निर्देशक और सुपरहिट फ्रेंचाइज़ से कौन नहीं जुड़ना चाहेगा, लेकिन रोहित ने तो अपना मन बना लिया था। वे आलिया भट्ट को लेना चाहते थे।
सूत्रों ने खबर दी है कि आलिया के नाम पर मुहर लग गई है। रोल से लेकर फीस तक सब कुछ तय हो चुका है। जल्दी ही सभी को पता चल जाएगा।