छात्र संघ चुनावों के लिए एबीवीपी ने कमर कसी
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एमकेपी, डीबीएस और एसजीआरआर पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित होने के साथ ही इन तीनों कॉलेजों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी। एमकेपी पीजी कॉलेज में संगठन सभी पदों पर चुनाव लड़ेगा जबकि एसजीआरआर में अध्यक्ष और महासचिव और विवि प्रतिनिधि और डीबीएस में केवल अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
बुधवार को एबीवीपी के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद नामों की घोषणा की गई। एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार और प्रदेश सह मंत्री संकेत नौटियाल ने बताया कि एमकेपी पीजी कॉलेज से साक्षी शंकर अध्यक्ष पद पर, मीनाक्षी उपाध्यक्ष पर, आरती भंडारी महासचिव, जैसमिन कौर सह सचिव, वृद्धि विजय कोषाध्यक्ष और वैशाली यादव विवि प्रतिनिधि पद पर संगठन की ओर से चुनाव लड़ेंगी। इनके अलावा डीबीएस पीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद पर रोहन जोशी संगठन के प्रत्याशी होंगे।
एसजीआरआर से अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप पंत के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वहीं, महासचिव पद पर इस बार संगठन की ओर से दीपा रावत और विवि प्रतिनिधि पद पर गिरीश भंट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है। डॉ. कौशल कुमार ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को छात्र हित के मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस मौके पर अनूप रावत, मानसी नौटियाल, प्रगति रावत, मेघा भंट्ट, योगेश, विनय रावत, अरुण कुमार आदि मौजूद थ।
एबीवीपी ने अभी तक डीएवी कॉलेज से प्रत्याशी को घोषणा नहीं की है। फिलहाल मैदान में दोनों गुटों के दावेदार हैं। इनमें एक गुट का दावेदार दलित छात्र है। चर्चा है कि इस बार संगठन दलित चेहरे पर दांव खेल सकता है। हालांकि, अभी तक संगठन इस मामले में विवाद को देखते हुए अपने पत्ते नहीं खोल रहा है। लेकिन, दलित दावेदार का समर्थक गुट इसी को आधार बनाकर कॉलेज में माहौल तैयार कर रहा है। वहीं, दूसरा गुट भी अपने दावेदार को मैदान में उतारने के लिए जोर लगा रहा है।