Breaking NewsNational

जन्मदिवस पर याद किये गये राजीव

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिवस देशभर में धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके 72वें जन्मदिवस के मौके पर शनिवार को स्मरण किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिला। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से श्रंद्धाजलि अर्पित करने नहीं पहुंच सकीं। हालांकि सोनिया के पुत्र एवं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजीव गांधी की वीरभूमि स्थित समाधि पर उन्हें पुष्पांजलि दी। पुत्री प्रियंका और उनके पत्रि राबर्ट वाड्रा भी प्रार्थना बैठक में नहीं पहुंच सके।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज राजीव गांधी का स्मरण किया। उनके विचार, उनके मूल्य और लोगों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता सदैव हमारी प्रेरणा बनी रहेगी।’’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अजय माकन, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, मोतीलाल वोरा और भूपिन्द्र सिंह हुड्डा ने भी राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को उपचार के बाद शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। राजीव गांधी को देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्रांति का जनक कहा जाता है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में 1984 से 1989 तक देश की सेवा की। एलटीटीई ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई 1991 को राजीव गांधी की एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button