जल्द हो जायेगा भारतीय टीम के कोच का चयन !
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की खोज प्रारम्भ कर दी है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून तय की गई है।
टीम इंडिया के जिम्बॉव्बे दौरे के लिए इंट्रिम कोचिंग स्टाफ नियुक्त किया जा सकता। इस दौरे के लिए टीम की घोषणा आज की जा सकती है।
बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी के मेंबर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मुताबिक, नए हेड की तलाश में कम से कम दो महीने लगेंगे। गांगुली की बात का मतलब ये हुआ कि जुलाई-अगस्त में जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के टूर पर जाएगी तब तक शायद नया कोच टीम को मिल जाए।
जिम्बॉव्बे दौरे पर सिर्फ लिमिटेड ओवर मैचेस की सीरीज खेली जाएगी। जिम्बॉव्बे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का अनाउंसमेंट सोमवार दोपहर को होगा। यह दौरा 11 जून से शुरू हो रहा है। वेस्ट इंडीज टूर के लिए भी टीम की घोषणा सोमवार को ही होगी। इस दौरे में चार टेस्ट मैच भी होंगे। हालांकि इस टूर का शे़ड्यूल अब तक फाइनल नहीं किया गया है।