जागरूकता रैली का आयोजन किया

देहरादून। रविवार को देहरादून पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नगर के ग़ांधी पार्क में नशे के विरोध में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस जागरुकता रैली में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने हेतु एवं नशे की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। सीएम ने अपने सम्बोधन में युवाओं से नशा त्यागने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सीएम रावत द्वारा एक जागरूकता मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसमे नगर की समस्त चीता, मोबाइल, सिटी पेट्रोल व पीसी कार द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त रैली को रवाना करते हुए जनता के मध्य नो ड्रग का सन्देश प्रेषित किया गया।
उक्त मोटर साइकिल रैली घंटाघर, चकराता रोड, किशन नगर चौक से वापस घंटाघर राजपुर रोड, ग्रेट्वेल्यु होते हुए ग़ांधी पार्क पर समाप्त की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नुकड़ नाटक कर आमजन को नशे के खिलाफ जाग्रित करने का प्रयास किया गया। गांधी पार्क पर उपस्थित आमजन द्वारा उक्त कार्यकम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा राजपुर रोड विधायक राजकुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल चन्द शरमा एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।