जारी है बारिश का कहर

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश की वजह से जहां मैदानी क्षेत्रों में सड़कें तालाब बनी नजर आ रही हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में पहाड़ों का दरकना जारी है। राज्य में झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दोपहर तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होती रही। बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में जलभराव ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है।
यदि राजधानी देहरादून की ही बात की जाये तो दून नगरी में दोपहर बारह बजे के लगभग हुई तेज बारिश ने लोगों को शुरुआती राहत तो दी, लेकिन कुछ ही देर में जलभराव ने मुश्किलें भी पैदा कर दी। काफी देर तक लोगों को बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे दुकानों या बस स्टॉप पर खड़े नजर आये। थोड़ी देर के लिए बारिश थमने पर दून की सड़कों पर आये वाहनों ने यातायात को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया और सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इस बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए स्थानीय पुलिस को ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा।
हरिद्वार में भी बारिश आफत बनकर आई, हालांकि रुड़की और सिडकुल क्षेत्र में बारिश ने लोगों को तेज धूप और उमस से राहत दी। अचानक बदले मौसम के मिजाज की वजह से गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी जनपद में भी खूब बारिश हुई। कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया। भारी बारिश के चलते फिलहाल राज्य में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।