ट्रंप व हिलेरी को मिलेंगी खुफिया सूचनाएं

वाशिंगटन। अमेरिका में जैसे ही रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगी, वैसे ही उन्हें देश-दुनिया की अति गोपनीय सूचनाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप तो हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी से अधिकृत उम्मीदवारी के करीब हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के ह्वाइट हाउस कार्यालय के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया है कि राष्ट्रीय खुफिया के निदेशक जेम्स क्लैपर ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सही समय पर दोनों ही मुख्य दलों के उम्मीदवारों को नियमित जानकारियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। इन जानकारियों के लिहाज से उन्हें अपनी प्रचार रणनीति बनाने में सुविधा होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि किस स्तर तक की खुफिया जानकारियां उम्मीदवारों को मुहैया कराई जाएंगी, इसका निर्णय विशेषज्ञों का एक दल करेगा। उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी 18-21 जुलाई के मध्य अपना प्रत्याशी घोषित करेगी जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी 25 से 28 जुलाई के बीच यह कार्य करेगी।