तत्काल सुप्रीम कोर्ट में अपील करे भाजपाः विजय बहुगुणा
देहरादून। गुरूवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दे दिया। इस फैसले से जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं भाजपा खेमा और कांग्रेस के नौ बागी विधायक असमंजस की स्थिति में है। नैनीताल हाईकोर्ट के इस बड़े निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के बागी विधायक और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट का निर्णय अंतिम निर्णय नहीं है। इसके खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अपील की जा सकती है।
बहुगुणा ने भाजपा को नसीहत का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भाजपा को नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय के विरूद्ध तत्काल सुप्रीमकोर्ट में अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द भाजपा ने यह कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस को सदन में बहुमत साबित करने का मौका मिल जायेगा।
बहुगुणा के बयान को कांग्रेस नेताओं ने हास्यास्पद करार दिया।
इस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि विजय बहुगुणा हताशा में ऐसा कह रहे हैं। नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय से भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी का महापाप देश की जनता के सामने आ गया है। हमारी पार्टी नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय का तहदिल से स्वागत करती है। आखिरकार अन्त में सत्य की ही जीत हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में बहुमत साबित कर एक बार फिर से सत्ता में लौटेगी।