दोस्ती निभायेंगे सलमान

मुम्बई। पूरा बाॅलीवुड ये बात जानता है कि सुपरस्टार सलमान खान यारों के यार हैं और अपनी दोस्ती को निभाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। फिल्म जगत में कई सितारों को स्थापित करने वाले सलमान रिश्तों को निभाना खूब अच्छी तरह से जानते हैं और बात अगर रिश्तों की चली है तो आपको बता दें कि सलमान के अभिनेता अजय देवगन से बहुत अच्छे रिश्ते हैं। सुनने में आ रहा है कि सलमान अजय से अपनी दोस्ती निभाने के लिए उनकी अगली फिल्म शिवाय का प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि अजय देवगन और सलमान खान बेहतरीन दोस्त हैं। अक्सर अजय की फिल्मों में सलमान छोटे रोल भी निभा देते हैं। अजय की ‘शिवाय’ इस दिवाली पर रिलीज हो रही है जिसका मुकाबला करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से है। मुकाबला कड़ा है और अजय थोड़े चिंतित भी हैं क्योंकि शिवाय बड़े बजट की फिल्म है।
इस फिल्म को अजय ने काफी समय दिया और दूसरी फिल्मों के ऑफर अस्वीकार कर दिया। अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की दोहरी जिम्मेदारी भी संभाली। अब अजय चाहते हैं कि इस फिल्म का प्रचार सलमान भी करें ताकि उनके फैंस का प्यार ‘शिवाय’ को मिले।
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि शिवाय के रिलीज के कुछ दिनों पहले सलमान फिल्म का प्रचार करेंगे। वे अपनी बात ट्वीटर और फेसबुक के जरिये करेंगे। निश्चित रूप से सलमान की बातों का असर होगा क्योंकि कई फैंस ऐसे हैं जो अपने ‘भाई’ की बात मानते हैं।
बताया जा रहा है कि अजय ने इस सिलसिले में सलमान से बात भी कर ली है और सलमान ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अजय जब भी चाहेंगे सलमान ‘शिवाय’ के बारे में बात करेंगे।