परिकर ने किया शौर्य स्थल का शिलान्यास
देहरादून। रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने शनिवार की सुबह उत्तराखंड शौर्य स्थल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। मालूम हो कि लंबे समय से वॉर मेमोरियल की मांग की जा रही थी।
शौर्य स्थल के समारोह में रक्षा मंत्री पांच वीर नारियों और पांच अलंकृत सैनिकों को भी सम्मानित किया। यह समारोह देहरादून में सुबह आठ बजे शुरू हुआ। समारोह में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के डिप्टी चीफ मौजूद रहे। समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार भी पहुंचे। शौर्य स्थल के नाम से पहचाने जाने वाले स्टेट वार मेमोरियल के लिए भूमि स्वीकृत कराने और डिजाइन फाइनल करने में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य सभा सांसद और पूर्व सैनिक एवं सहायता परिषद के अध्यक्ष तरुण विजय ने बताया कि समारोह में रक्षा मंत्री वार मेमोरियल के डिजाइन का भी लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में वार मेमोरियल ‘शौर्य स्थल’ के शिलान्यास पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड हमारे सैनिकों की वीरता और विजय गाथाओं के लिए भी अत्यधिक प्रसिद्ध है।
भारतीय सैनिकों की शहादत और शौर्य के प्रेरणा स्थल, हमारे लिए वीरता के तीर्थ स्थान हैं। प्रधानमंत्री ने इस प्रेरक कार्य के लिए प्रयासरत सैनिक संगठनों को भी बधाई दी है।