पर्ची लिखकर फाँसी पर लटका
देहरादून। जनपद के ऋषिकेश थाना क्षेत्र के हीरालाल मार्ग स्थित भारत बुक डिपो के संचालक विजय आनंद ने दो पर्चियां लिखकर आत्महत्या कर ली। एक पर्ची में उन्होंने घरवालों को सॉरी लिखा है, जबकि दूसरी पर्ची में लोगों के नाम और उन्हें देने वाली रकम का लिखी। आइए जानते हैं पूरा मामला।
हीरालाल मार्ग पर भारत बुक डिपो काफी पुरानी दुकान है। इसके संचालक विजय आनंद गोल्डी भाई (40 वर्ष) सुबह अपने कमरे की छत के पंखे से फंदे से झूलते मिले। परिजनों के मुताबिक रात्रि करीब 12 बजे वह सोए हुए थे। सुबह किसी वक्त उन्होंने यह कदम उठाया। दरवाजा खुला हुआ था, जब परिजन भीतर गए तो दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के पास से दो पर्चियां मिली। एक में उन्होंने अपनी मां, पत्नी और बच्चों के लिए सॉरी लिखा है, जबकि दूसरी पर्ची में उन्होंने कुछ लोगों के नाम और उन्हें देने वाली रकम लिखी है। साथ ही उनके पैसे घर में कहां रखे हैं इसका भी जिक्र किया है। घरवालों से वह रुपये उन लोगों को देने के लिए कहा गया है। पुस्तक विक्रेता विजय आनंद ने आत्महत्या जेसा कदम क्यों उठाया इसे लेकर सभी स्तब्ध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।