पानी में फंसे पर्यटक
देहरादून। रविवार दोपहर एक पर्यटन स्थल पर घूमने गये कुछ पर्यटक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से वहाँ फंस गये।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की राज्य के टिहरी, मसूरी आदि क्षेत्रों में भारी बरसात होने के कारण टोंस नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण टोंस नदी से सटे पर्यटक स्थल गुछुपानी (रोवर्स केव) में कई पर्यटक नदी के बीच व नदी के पार फस गए हैं। इस सूचना पर चौकी सर्किट हाउस व थाना कैंट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्निशमन टीम के जवानों को साथ लेकर आपदा नियंत्रण उपकरण रस्सा आदि की सहायता से गुच्चुपानी में भारी जल स्तर में फंसे 15 व्यक्तियों को (5 बच्चों सहित) सकुशल बाहर निकाला गया। जिसमें से कुछ तिब्बती मूल की महिला व पुरूष थे।
पानी में फंसे पर्यटकों में संदीप पुत्र शिवम आर्य निवासी सुमन नगर धर्मपुर देहरादून, सागर पुत्र शेर सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा, आकाश पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त, समीर निवासी उपरोक्त, आनंद सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी पटेलनगर देहरादून, शीतल पत्नी आनंद सिंह निवासी पटेलनगर, पूजा पत्नी दिनेश निवासी पटेलनगर, सत्यम पुत्र आनंद सिंह निवासी पटेलनगर, राहुल पुत्र आनंद सिंह निवासी उपरोक्त, सोहेल निवासी पटेलनगर देहरादून, दोया उम्र 82 वर्ष निवासी तिब्बती कॉलोनी राजपुर, देहरादून, चासी उम्र 59 वर्ष निवासी उपरोक्त, छेवा उम्र 43 वर्ष निवासी उपरोक्त, कामा उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त एवं तेनजिन उम्र 25 वर्ष निवासी उपरोक्त शामिल थे।
पुलिस की रेस्कयू टीम में हरीश मेहरा प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, उप निरीक्षक उमेश कुमार प्रभारी चौकी सर्किट हाउस, हे0कॉ0प्रो0 आनंद सिंह नेगी, कॉ0 विद्यासागर उनियाल, भगत दास, रविंद्र सिंह, अमित राणा, सुभाष कुमार, कां0चा0 रमेश कुमार।
फायर सर्विस के वरिष्ठ फायरमैन भीमराज, फायरमैन हरीश नेगी, भगत सिंह, सुनील सिंह, रुपेंद्र सिंह एवं दिवाकर कुमार शामिल रहे।
पुलिस टीम की इस संयुक्त कार्यवाही की गुच्चुपानी क्षेत्र की जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।