Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

देहरादून। दून पुलिस को एक शातिर चोर को पकङने में एक महत्त्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। मामला नेहरुकालोनी थाने का है।

गौरतलब है कि 4 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर श्री अनिल शर्मा के मझघोष कालोनी बद्रीपुर स्थित घर से चोरी कर ली गयी थी। जिस संबंध में थाना नेहरु कालोनी पर मु,अ,सं, 65/16 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में थाना नेहरू कालोनी एवं एसओजी की टीमों को लगाया गया था।

पुलिस के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो जानकारी मिली कि संभल क्षेत्र के चोर देहरादून में सक्रिय हैं। अपनी जांच के मुताबिक पुलिस टीम कार्यवाही में लगी थी कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौथरोवाला पुल पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर पकडे गए व्यक्ति ने उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। पकडे गए व्यक्ति से चोरी किया गया एक ब्लैकबेरी कंपनी का मोबाइल फ़ोन जिसकी कीमती लगभग 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है बरामद हुआ है।

चोर ने बताया की उपरोक्त घटना में उसके साथ उसका भाई सरफ़राज़ भी शामिल था। सरफ़राज़ शातिर चोर है जिस पर हरियाणा, चंडीगढ़ व राजस्थान में चोरी के मुक़दमे चल रहे हैं। चोर ने बताया की हम अपने गाँव से भूसा आदि ले जाने वाले ट्रक्कों में बैठ जातें हैं। जिस जगह ट्रक जाते हैं वहीं दिन के समय कालोंनियो में रेकी कर बंद घर देखते हैं तथा रात के समय घरों में चोरी कर लेते हैं और फिर उन्ही ट्रकों में बैठ कर वापस गाँव पहुँच जाते हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
नासिर खान पुत्र रशीद खान निवासी अकरोली थाना बनियाठेर जिला संभल उ.प्र.

वांछित अभियुक्त:-
सरफ़राज़ खान पुत्र रशीद निवासी उपरोक्त

अपराधिक इतिहास (सरफ़राज़):-
मु,अ,सं,282/11धारा 457/380/411 आईपीसी,
मु,अ,सं,342/11धारा 454/380/411 आईपीसी,थाना सेक्टर 5 पंचकुला हरियाणा। पुलिस के द्वारा इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम :-
विनोद गुसाईं एसओ नेहरूकालोनी, एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी, प्रभारी चौकी नेहरुकलोनी नरोत्तम बिष्ट, हैड कांस्टेबल एसओजी सुशील, कांस्टेबल सुनील राणा, संदीप, प्रमोद,आशीष एवं अरुण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button