पुलिस के हत्थे चढ़े मुन्नाभाई
देहरादून। राजधानी दून पुलिस के हत्थे फर्जी तौर पर परीक्षा देने वाले छह मुन्नाभाई चढ़े हैं। आयुर्वेदिक संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) की परीक्षा के दौरान छह ऐसे युवक पकड़े गए जो किसी और की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
रविवार को यूएपीएमटी परीक्षा के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जगहों में प्रवेश परीक्षा हुई। इस दौरान राजधानी दून में कई केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई, लेकिन एमकेपी कॉलेज में परीक्षा के दौरान छह युवकों पर निरीक्षकों की टीम को शक हुआ तो उन्होंने प्रवेश पत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद सभी की असलियत सामने आ गई। पुलिस को सूचना देकर तीनों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को इस परीक्षा में मुन्ना भाइयों के सक्रीय होने इनपुट मिले थे।
जिसके बाद कोतवाली, डालनवाला, क्लेमेंटाऊन समेत चार टीमों का गठन किया गया था। एसएसपी डॉ सदानंद दाते ने कहा अभी जाँच चल रही है। पकड़े गए युवकों में प्रमोद यादव पुत्र शोभा यादव निवासी आजमगढ़, संजय कुमार सिंह पुत्र मैनेजर सिंह निवासी सीवान बिहार, आशीष पुत्र जोशफ निवासी हरिद्वार, महेश निवासी बेगुसराय बिहार, प्रह्लाद यादव निवासी बलिया, अमित निवासी बिहार शामिल हैं।