Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर

देहरादून। जनपद के थाना विकास नगर पुलिस के हाथ गुरुवार को एक बड़ी सफलता लगी है। दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान नई जिन्दगी व अभियान नशामुक्ति के परिपेक्ष में विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि हरियाणा व हिमांचल प्रदेश से शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। 

जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को रोकने व धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक सन्दीप नेगी कोतवाली विकास नगर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये। प्रभारी निरीक्षक सन्दीप नेगी कोतवाली विकास नगर के दिशा निर्देशन में दिनांक 12-10-16 को चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार मय हमराही कर्मचारी के चौकी कुल्हाल गेट पर सन्दिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

तभी एक वाहन संख्या पी0बी0 08 वी0 5040 होण्डा सीटि सफेद रंग की कार हिमांचल प्रदेश से यमुना पुल से कुल्हाल चैक पोस्ट पर आई जिसे रोकने का पुलिस टीम द्वारा इशारा किया गया तो वाहन चालक ने बाहन को तेजी से पीछे की ओर मोड कर भागने का प्रयास किया कि तभी पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उक्त वाहन को एकदम से घेर घोट कर कुछ दूरी पर पकड लिया गया तथा वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।

वाहन की गहनता से तलाशी ली गयी तो वाहन के अन्दर बडी चतुराई से कुल 17 पेट्टी अंग्रेजी शराब मैकडावल्स नं0 01 व्हिस्की, आई0बी0, प्रोडयूज आफ इण्डिया गोई व्हिस्की की बराद हुई बाहन को पुलिस के कब्जे मे लेकर अभि0 गण का नाम पता पूछा तो इन्होने अपना नाम 1- अनिल कुमार पुत्र देशराज निवासी ग्राम व पोस्ट तल्ला कोट थाना छप्पर जिला यमुना नगर हरियाणा 2- राहुल पुत्र कर्मचन्द निवासी उपरोक्त बताया जिस पर दोनो व्यक्तियों को समय करीब 22-20 बजे कुल्हाल चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।

Advertisements
Ad 13

इतनी भारी मात्रा मे शराब परिवहन करने का लाईसेंस तलब किया तो दिखाने से आनाकानी रहे दोनों अभिगण के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे दोनो अक्सर हरियाणा से शराब लेकर कुल्हाल होते हुए जनपद सहारनपुर ले जाते है। उन्होनें बताया कि वे हरियाणा से थोक रेट पर शराब लाते है व सहारनपुर में मजदूर तबके के व्यक्तियों को फुटकर दामों मे बेचते है जिसके उन्हें अच्छे पैसे मिल जाते है।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। गत भविष्य में इनकी निगरानी की जाएगी। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता, मीडिया व उच्चाधिकारी गण द्वारा प्रशंसा की गई तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई।

शराब तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में
उ.नि. राजेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर,  कां. स्वप्निल ऋषी चौकी कुल्हाल,  कां. विपिन कुमार, कां. अनिरुद्द कुमार
एवं कां. राजवीर सिंह रमोला शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button