Breaking NewsEntertainment

‘फ्रिकी अली’ में छाये नवाजुद्दीन

मुम्बई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाते है। अपने अभिनय के दम पर पिछले बहुत कम समय में उन्होंने सफलता की बुलंदियों को छुआ है। ये नवाजुद्दीन की अभिनय क्षमता का ही असर है कि फिल्में उनके नाम से ही चल रही हैं। नवाज अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने का दम रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों में नवाजुद्दीन के चाहने वाले दर्शकों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। उनकी हर फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जाती है। नवाज के बारें में फिल्म जगत में कहा जाता है कि वे अपने किरदार को पूरी शिद्दत से जीते हैं और उसमें जान फूंक देते हैं। फिर पूरी फिल्म एक तरफ और नवाज का रोल एक तरफ, वे अपने काम की छाप छोड़ ही देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी नयी फिल्म ‘फ्रिकी अली’ में में भी किया है। इस फिल्म का निर्देशन किया है सोहेल खान ने।

सोहेल खान ने अपने करियर में कई फिल्में डायरेक्ट की हैं जैसे ‘औजार’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘जय हो’ इत्यादि, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा सफल फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ को माना जाता है। इस बार सोहेल ने 1996 की अमेरिकन स्पोर्ट्स फिल्म ‘हैप्पी गिलमोर’ से प्रेरित होकर ‘फ्रीकी अली’ बनाई है, आइए जानते हैं कैसी है सोहेल की यह फिल्म ‘फ्रिकी अली’। यह कहानी मुंम्बई के अली (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की है, जो चड्ढी बेचने का काम करता है लेकिन काम से निकाले जाने के बाद लोकल गुंडे मकसूद (अरबाज खान) के साथ फिरौती वसूली का धंधा करता है। वैसे तो अली को क्रिकेट में इंट्रेस्ट है लेकिन एक दिन जब वो मकसूद के साथ गोल्फ कोर्स में वसूली के लिए जाता है तो उसकी किस्मत बदल जाती है। जब बिजनेसमैन उसे गोल्फ खेलते हुए चैलेंज करता है तो अली एक बार में ही गोल्फ की गेंद को गड्ढे के अंदर डाल देता है। फिर इसी बीच उसकी नजर मेघा (एमी जैक्सन) पर पड़ती है जो गोल्फ चैंपियन विक्रम (जस अरोड़ा) की मैनेजर है और अली को मेघा से पहली नजर में प्यार हो जाता है, लेकिन इस प्यार को पाने के लिए अली को एक बड़ी परीक्षा देनी पड़ती है, कई सारे उतार-चढ़ाव भी आते हैं और आखिरकार अली को मेघा मिल जाती है।

फिल्म की स्क्रिप्ट सामान्य है और लोट-पोट करने वाले संवादों से भरी है। फर्स्ट हाफ काफी मनोरंजक है, सेकंड हाफ थोड़ा खींचा हुआ दिखाई पड़ता है जो वास्तविकता से थोड़ा परे नजर आता है। फिल्म में वन लाईनर पंच भी मजेदार है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने बहुत ही उम्दा एक्टिंग की है, वहीं सीमा बिस्वास और अरबाज खान का काम भी अच्छा है, बाकी सह कलाकारों जैसे एमी जैक्सन, जस अरोड़ा, निकितन धीर ने भी सहज अभिनय किया है। फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी सेकंड हाफ की लिखावट है, फिल्म को थोड़ा लीक से हटकर और बेहतर ढंग से लिखा जाता तो देखने वाले को भी काफी मजा आता। फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है। गाने फिल्म को सही दिशा में ले जाते हैं। अगर आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चाहने वाले हैं, फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है तो आप इसे जरूर देख सकते हैं, आप निराश नहीं होंगे।
फिल्म का नाम: ‘फ्रिकी अली’, डायरेक्टर: सोहेल खान। स्टार कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन, अरबाज खान, जस अरोड़ा, सीमा बिस्वास। अवधि: 2 घंटा। सर्टिफिकेट: U/A, रेटिंग: 3.5 स्टार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button