भाजपा के खिलाफ सभी मिलकर आवाज उठायें
अहमदाबाद। ‘भाजपा के खिलाफ सभी समुदाय मिलकर अपनी आवाज उठायें’ ये कहना है आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का। अपनी उना यात्रा से पहले अरविंद केजरीवाल ने सभी समुदायों से अपील की कि वे गुजरात में भाजपा के ‘दमनकारी’ शासन के खिलाफ एकजुट हों। उना में हाल ही में एक गाय की खाल उतारने को लेकर कुछ दलितों की पिटाई की गयी थी। आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता आशुतोष की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दलित नौजवानों से खुदकुशी की कोशिश न करने की अपील की।
गौरतलब है कि उना की घटना के मुद्दे पर राज्य में कई जगहों पर हुए प्रदर्शन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दलित युवकों ने खुदकुशी की कोशिश की है। केजरीवाल शुक्रवार को उना जाने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में दलित समुदाय के कुछ युवकों को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि इसने लोगों के अंतर्मन को झकझोर कर रख दिया है जिसने भी वीडियो देखा, वह इस घटना पर सवाल उठा रहा है। और हमने देखा कि किस तरह गुजरात में कई जगहों पर दलित समुदाय के सदस्यों ने खुदकुशी करने की कोशिश की।’ केजरीवाल ने कहा, ‘और यह सिर्फ दलित समुदाय के साथ नहीं हो रहा।
ऐसा लगता है कि यहां की सरकार अन्य समुदाय के लोगों को भी दबाने की कोशिश कर रही है।’ गिर-सोमनाथ जिले के उना में एक गाय की खाल उतारने को लेकर 11 जुलाई को कुछ दलित युवकों की सरेआम की गई पिटाई के मुद्दे पर यह समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पाटीदार समुदाय की ओर से किया गया प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने हिंसा का सहारा लिया और सरकार ने कई युवकों को राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद कर दिया।