Breaking NewsEntertainmentNational

सलमान ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान

मुंबई। सुपर स्टार सलमान खान के द्वारा रेप पीड़ित महिलाओं के बारे में दिये गये एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “उनकी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था, क्योंकि वे सीधे नहीं चल पाते थे।”

उनके इस बयान का उन्हीं के फैन्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं, नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने उनसे सात दिन के अंदर माफी मांगने को कहा है। बता दें कि यह मूवी ईद पर रिलीज हो रही है।

गौरतलब है कि सलमान खान ने यह इंटरव्यू सोमवार को मुंबई में दिया। उन्होंने कहा कि “शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी मेहनत होती थी। वह मेरे लिए काफी मुश्किल था।” “ऐसा इसलिए कि मुझे 120 किलो के पहलवान को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था।” “कई बार तो उन्हें जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था, ताकि रियल फाइट का फील आए।” “शॉट के बाद जब में रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप की शिकार महिला की तरह महसूस होता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था।” “शूटिंग के बाद भी ट्रेनिंग सेशन के लिए जाना पड़ता था।”

सलमान के पिता सलीम खान ने उनके इस बयान के बाद माफी मांगी है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “सलमान ने जो कहा वो गलत है। उन्होंने यह बात उदाहरण के तौर पर कही थी। इसका इंटेंशन गलत नहीं था। फिर भी सलमान के परिवार, फैन्स और दोस्तों की ओर से मैं माफी मांगता हूं। मानव गलती करता है और ईश्वर क्षमा कर देता है।इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर इस गलती पर फोकस न करें।”

इस बीच, नेशनल कमीशन फॉर वुमन की चेयरमैन ललिता कुमार मंगलम ने मंगलवार को कहा “कमीशन की ओर से सलमान को चिट्ठी लिखी गई है। इसमें पूछा गया है कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया।” “अगर कमीशन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है, तो आगे समन भी जारी किया जा सकता है।” वहीं बीजेपी नेता शायना एनसी ने भी इस बयान की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “सलमान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

सलमान के इस बयान से उनके फैंस भी खफा है। उनके इस बयान को लेकर उनका सोशल मीडिया में जमकर विरोध हो रहा है। उनके इस बयान का असर उनकी आने वाली फिल्म “सुल्तान” पर पड़ना तय माना जा रहा है। बहरहाल सलमान ने ऐसे समय में एक नये विवाद को जन्म दे दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button