महिला एथलीट की डूबने से मौत
भोपाल। आज के दौर में तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन के चलन ने हमारी सोसाइटी में सेल्फी के क्रेज को भी बढ़ावा दिया है। मगर सेल्फी को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। सेल्फी के क्रेज के चलते फोटो खींचते हुए हर साल कई लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है और कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे ही एक ताजा मामले में उत्तराखण्ड मूल की एक महिला एथलीट को सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी।
प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के भोपाल स्थित रीजनल सेन्टर में वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाए गए तालाब में सेल्फी लेते समय एक महिला एथलीट की डूबने से मौत हो गई है। स्टीपल चेज की खिलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ। शनिवार को भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस सेल्फी लेते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद वे फिश हारवेस्टिंग प्लांट में डूब गई थी। डूबने से उनकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी पूजा (20) यहां गोरेगांव स्थित साई के रीजनल सेन्टर में प्रशिक्षण के लिए आई थी। शनिवार शाम दो अन्य लडकियों के साथ तालाब के किनारे सेल्फी लेते समय वह दुर्घटनावश तालाब में डूब गई। उसे डूबता देख वहां मौजूद लडकियों ने शोर मचाया जिससे अन्य खिलाड़ी वहां पहुंच गए और उसे तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए, वहां उसकी मौत हो गई।
चंदेल ने बताया कि वह नेशनल मेडलिस्ट थी और उसने पिछले वर्ष हैदराबाद में खेले गए जूनियर फेडरेशन कप में रजत पदक हासिल किया था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।