Uttarakhand

मिल सकती है नियुक्ति गेस्ट टीचरों को

देहरादून। गेस्ट टीचरों के मामले में उत्तराखंड शिक्षा विभाग भले विभाग में शिक्षकों के पद रिक्त न होने की बात कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। बेसिक से माध्यमिक स्तर पर वर्तमान में शिक्षकों के इक्का दुक्का नहीं बल्कि 11937 पद रिक्त हैं।
अगले एक महीने में यदि नई नियुक्ति और प्रमोशन से पांच हजार से अधिक शिक्षक मिल भी गए तो इसके बाद भी अतिथि शिक्षकों को समायोजित किया जा सकता है। शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं के 4971 और एलटी के 3415 कुल 8386 पद रिक्त हैं। वही प्राथमिक में 2158 और उच्च प्राथमिक में 843 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा 31 मार्च को 550 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस तरह प्राथमिक से लेकर माध्यमिक में शिक्षकों के वर्तमान में 11937 पद रिक्त हैं। जबकि अगले एक महीने में प्रवक्ता के पद पर 300 और एलटी के पद पर 2780 शिक्षकों की कुल 3080 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है।
हालांकि इसके बाद बेसिक से एलटी के पद पर कुछ अन्य शिक्षकों के प्रमोशन होने हैं और विभाग की ओर से प्रवक्ताओं के 1213 पदों के लिए लोक सेवा आयोग में किए गए अधियाचन में से कुछ और शिक्षक विभाग को मिल रहे हैं, लेकिन इस सबके बावजूद विभाग में शिक्षकों के कई पद रिक्त रह जाएंगे। विभाग चाहे तो इन पदों पर समस्त अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर सकता है।
सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल डा. केके पाल ने अतिथि शिक्षकों की नई विज्ञप्ति निरस्त करने और उनके समायोजन का आश्वासन दिया है। राज्यपाल डा. केके पाल से उनकी इस मसले पर बात हुई है। राज्यपाल का कहना था कि कुछ शिक्षक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं।
जबकि ऐसा नहीं है विभाग नियमित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रमोशन के बाद अतिथि शिक्षकों का समायोजन किया जा सकता है। भाजपा सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने आज सोमवार को इस मसले पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। संभावना है कि इस मसले पर कोई अहम निर्णय लिया जाएगा।
विभाग में शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं, हम पहले चयनित नियमित शिक्षकों को नियुक्ति और प्रमोशन देंगे। इसके बाद देखेंगे कि कितने पद रिक्त रह गए हैं, रिक्त रह गए इन पदों पर अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा, लेकिन अभी नई विज्ञप्ति निरस्त करने संबंधी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
– डी. सेंथिल पांडियन शिक्षा सचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button