मुख्यमंत्री ने किया हमारी चौपाल का उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हमारी चौपाल प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया न्यूज पोर्टल का देर शाम बीजापुर गेस्ट हाउस में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार हरीश रावत ने हमारी चौपाल परिवार को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज इस आधुनिक युग में जहा इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलो ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है वहीं सोशल मीडिया भी अपनी एक पहचान बना चुका है। हमारी चौपाल न्यूज पोर्टल को शुभांरभ करते हुए उन्होंने कहा युवा ही नहीं आज हर उम्र का व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रीय है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजीव जैन मीडिया प्रभारी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने हमारी चैपाल प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक न्यूज़ पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर कहा जो जानकारी हमें समाचार पत्रों के माध्यम से अगले दिन मिलती थीं आज वो सोशल मीडिया पर तुरन्त उपलब्ध हो जाती है। हाल के कुछ दिनों में समाज के भीतर सोशल मीडिया के द्वारा काफी बदलाव आया है। सोशल मीडिया का असर हमारे समाज पर तेजी से पड़ता दिखायी दे रहा है। यह बदलाव हमारे समाज के लिए एक सार्थक पहल ही है। सोशल मीडिया देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का कार्य कर रहा जो देश की तरक्की के लिए एक शुभसंकेत ही है।
इस अवसर पर हमारी चैपाल प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया न्यूज पोर्टल के संपादक विकास गर्ग ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत एवं राजीव जैन मीडिया प्रभारी उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी चैपाल न्यूज पोर्टल में सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, राजनीतिक एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न मुद्दों पर समाचार प्रकाशित किये जायेंगे। न्यूज पोर्टल किसी भी एक दल की पैरौकारी नहीं करेगा। हर समाज, हर वर्ग के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र, सुमित धीमान, अजय कुमार, अशोक कौशिक, पीसी वर्मा एवं दीपक लोधी आदि मौजूद रहे।