मुख्यमंत्री रावत के परिजनों के हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के परिजनों को गोविंदघाट से लेकर देहरादून आ रहे हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। इस खबर से शासन एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में पुनः सरकार बहाल होने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने परिजनों समेत भगवान बद्रीनाथ के दरबार में मत्था टेकने गये थे।
वहां से लौटते समय मुख्यमंत्री रावत गोविन्द घाट में अधिकारियों की बैठक लेने लगे जबकि एक हैलीकॉप्टर ने सीएम के परिजनों को लेकर देहरादून के लिए उड़ान भरी किन्तु आधे रास्ते में ही इस हैलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री रावत की पत्नी रेणुका रावत, बेटी अनुपमा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और विधायक राजेंद्र भंडारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ। इस दौरान सीएम गोविंदघाट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
हैलीकॉप्टर के पायलट ने समय रहते अपनी सझबूझ का परिचय देते हुए हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करा दी। पायलट ने जोशीमठ स्थित सेना के हैलीपेड पर हैलीकॉप्टर को सकुशल उतार दिया जिसके बाद सब ने राहत की सांस ली। इस खबर से दिनभर उत्तराखण्ड में हड़कम्प मचा रहा। सीएम ने तत्काल फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार दोपहर बदरीनाथ धाम में पहुंचकर भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। प्रस्तावित कार्यक्रम से लगभग एक घंटे की देरी से 11 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गोविंदघाट हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह कार से हनुमानचट्टी होते हुए बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।