Breaking NewsNational

मुझे पीएम बनाओ : आजम खां

बाराबंकी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री ना बन पाने की टीस कई बार जाहिर किये जाने के बीच उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने अपने अंदर प्रधानमंत्री बनने के लिये जरूरी सारी खूबियां मौजूद बताते हुए कहा है कि अगर उन्हें इस पद पर बैठा दिया जाए तो वह देश चलाकर दिखा देंगे। खां ने कल शाम दरियाबाद में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर सरकार की नीति के सवाल पर उठाते हुए कहा ‘‘मेरे कहने से उरी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कोई नीति नहीं अपनाई जाएगी। मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाओ, मैं देश चलाकर दिखा दूंगा।’’

उन्होंने अपने अंदर प्रधानमंत्री बनने लायक सभी खूबियां मौजूद बताते हुए कहा कि उनके तजुर्बे और शैक्षिक योग्यता के अलावा उनकी ईमानदारी और उनके स्तर में कोई कमी नहीं है। बस एक कमी यह है कि वह मुसलमान हैं। अपने तन्जिया अंदाज के लिये मशहूर खां ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की हसरत रखने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी इस बारे में अनापत्ति की रजामंदी ले लेंगे। मालूम हो कि मुलायम कई मंचों पर 1990 के दशक में देश का प्रधानमंत्री ना बन पाने का मलाल जाहिर कर चुके हैं। यह बात उन्होंने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भी कही थी।

सपा से ‘बाहरी व्यक्ति’ (अमर सिंह) को निकालने के बजाय महासचिव जैसा महत्वपूर्ण पद दिये जाने के सवाल पर खां ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक ही सन्देश दिया है कि समाजवादी परिवार जैसा कल था, वैसा ही आज भी है और आगे भी रहेगा। सन्देश सिर्फ इतना ही है कि जब घर मजबूत होगा तो बाहर की ताकतें काम नहीं करेंगी।’’ ज्ञातव्य है कि समाजवादी परिवार में हाल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा काबीना मंत्री शिवपाल यादव के बीच गहराई तल्खी के बाद अखिलेश और सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने अमर सिंह पर ‘बाहरी’ होने का परोक्ष आरोप लगाते हुए उन्हें इस रार का जिम्मेदार ठहराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button